In the wake of all the events, the Indian Premier League Governing Council (IPL GC) and Board of Control for Cricket in India (BCCI) unanimously decided to postpone the IPL 2021 season with immediate effect on Tuesday. After the immediate suspension of the league, the BCCI will be facing challenges like arranging safe travel for all the players while ensuring their health and well being. There will also be economic challenges like the salaries of all the players and loss of advertisers and sponsors due to IPL suspension.
आईपीएल 2021 तो कोरोना की वजह से सस्पेंड हो चुका है. खिलाड़ी अब अपने परिवार के पास जा रहे हैं. विदेशी खिलाड़ियों को भी घर भेजा जा रहा है. अब फिर से आईपीएल कब शुरू होगा. कहना बहुत मुश्किल है. हो सकता है कि सितम्बर के महीने में आयोजित हो. अब आपके मन में सवाल ये होगा कि खिलाड़ियों का पूरे सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट होता है. लेकिन, इस बार आईपीएल में तो सिर्फ 29 मैच ही खेले गए हैं. तो खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलेंगे? इस विडियो में हम आपको यही बताने वाले हैं. आपको बता दें, खिलाड़ियों की सैलरी में भी कटौती संभव है. खिलाड़ियों को अनुपात की जगह समय के हिसाब से राशि का भुगतान किया जाएगा. खिलाड़ी ने अगर खुद को टूर्नामेंट के एक हिस्से के लिए उपलब्ध रखा है तो वेतन अनुपात के हिसाब से होगा.
#IPL2021 #PatCummins #ViratKohli